पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में चांद देखते वक्त शनिवार रात करीब एक बजे 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां भाइयों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। घटना विजयनगर के सिद्घार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड कारनेसिया सोसायटी की है। दोनों भाई डीपीएस सिद्घार्थ विहार में कक्षा नौ में पढ़ते थे। परिजनों के अनुसार, दोनों भाई आए दिन बालकनी में चांद देखने के लिए खड़े हो जाते थे और काफी समय तक देखते रहते थे। परिजनों के अनुसार कई बार परिवार के लोगों को उन्हें डांटना पड़ता था। तब वह रूम में अंदर आते थे। वहीं, जांच में सामने आया है कि 25 वीं मंजिल से गिरकर दम तोड़ने से ठीक पहले जुड़वां भाई सत्यनारायण और सूर्यनारायण एनिमेशन मूवी का ट्रेलर देख रहे थे। यह मूवी अगले ही दिन रविवार को रिलीज होने वाली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। आइए जानते हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ है।
सीओ प्रथम महीपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों भाइयों के शरीर में नौ जगह चोट के निशान मिले। हड्डियां चकनाचूर हो गईं। सिर में भी बेहद गंभीर चोट थी। यही मौत की वजह बनी।