दिल्ली की फिजा ने बदली करवट

दिल्ली में हुई बारिश की वजह से वायु प्रदूषण में भारी गिरावट आई है। 2014 के बाद पहली बार अक्तूबर माह में हवा अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली में बारिश के रिकॉर्ड टूटते ही फिजां ने करवट बदली है। 2014 के बाद पहली बार अक्तूबर में सोमवार दिल्ली की हवा अच्छी श्रेणी में पहुंची है। वहीं, इस साल भी हवा के अच्छी श्रेणी में पहुंचने रिकॉर्ड है। इससे पहले पिछले साल लॉकडाउन के दौरान हवा इस श्रेणी में चली गई थी।
दिलचस्प यह कि 24 घंटे के भीतर हवा की गुणवत्ता में 252 अंकों का सुधार हुआ है। रविवार के 298 की जगह सोमवार को सूचकांक 46 पर रिकॉर्ड किया गया। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों के बीच हवा की गुणवत्ता में ज्यादा फेरबदल नहीं होगा। इसके बाद थोड़ी खराबी आने के साथ वह संतोषजनक स्तर में पहुंच जाएगी।