आंबेडकर विश्वविद्यालय की तीसरी कटऑफ

आंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली की तीसरी कटऑफ में विश्वविद्यालय के सबसे हॉट सब्जेक्ट बीए ऑनर्स साइकोलॉजी में प्वाइंट 25 की गिरावट आयी है। दिल्ली के छात्रों के लिए आरक्षित सामान्य वर्ग और बाहरी राज्यों के छात्रों की कटऑफ 97.75 फीसदी है। यानी दोनों वर्गों में छात्रों का अब एक समान अंकों पर दाखिला मिलेगा।
तीसरी कटऑफ से पहले अधिकतर प्रोग्राम की आरक्षित वर्ग (ईडल्यूएस, एससी, एसटी व ओबीसी) की सीट भर चुकी हैं। खास बात यह है कि बीए ऑनर्स हिंदी प्रोग्राम के दिल्ली के छात्रों के लिए आरक्षित सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस की सीटों पर दाखिले लेने को कोई आवेदक ही नहीं है।