द्वारका में पूर्व प्रेमी ने युवती की चाकू से गोदकर हत्या

द्वारका जिला के बिंदापुर क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने मंगलवार को एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को द्वारका जिला के बिंदापुर क्षेत्र में एक आदमी ने 22 वर्षीय महिला को चाकू से हमला कर मार डाला। शुरुआती जांच के आधार पर माना जा रहा है कि वह व्यक्ति युवती का पूर्व प्रेमी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
द्वारका के पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने कहा कि शुरुआती जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पहले आरोपी व महिला में दोस्ती थी, लेकिन बाद में किसी करण से उनमें अनबन हो गई। इसके बाद गुस्से में आरोपी ने दोस्तों की मदद से महिला को बुलाया और इस घटना को अंजाम दे दिया। मामले की जांच चल रही है।