रानी मुखर्जी : कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

रानी मुखर्जी : कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा
Spread the love

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बुबली 2 रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी गृहणी का किरदार निभाते हुए दिखेंगी। फिल्म में एक्टर सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ लीड रोल में दिखेंगे। रानी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची। गौरतलब है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते कई सेलेब्स आते हैं। जो कि अपने जीवन और फिल्मी करियर को लेकर कई तरह के खुलासे करते हैं। शो में सेलेब्स ऐसे-ऐसे खुलासे करते हैं, जिनको सुनकर उनके फैंस चौंकते हैं और जमकर हंसते भी हैं। शनिवार को रानी मुखर्जी भी शो में पहुंचीं।

उन्होंने यहां खुलासा किया कि उन्हें किसी जमाने में शाहरुख खान और आमिर खान पर क्रश हो गया था। उन्होंने यह भी बताया कि आमिर खान के साथ रोमांटिक सीन करने के दौरान वह नर्वस थी। इस कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा ने रानी मुखर्जी से पूछा कि क्या वह कभी किसी वरिष्ठ अभिनेता के साथ शॉट देने से घबराई हैं। इस पर रानी मुखर्जी ने बताया कि वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करने से थोड़ी डरी हुई थीं। हालांकि, रानी ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने साथ काम करने वाले कलाकारों को सहज कर देते हैं। उन्होंने कहा, अमिताभ बच्चन सेट पर सभी को सहज महसूस कराते हैं।

रानी मुखर्जी ने शो में कहा कि वह असल जिंदगी में भी मिडिल क्लास ही हैं। उन्होंने कहा, मैं जैसी पली बढ़ी हूं, वैसी ही रहूंगी न हमेशा। कपिल शर्मा उनसे पूछते हैं कि सिलेंडर कितने का आ रहा है आजकल। कोई आइडिया है? रानी कपिल के सवाल का जवाब देती हैं और कहती हैं 900 रुपये। इसके बाद अर्चना पूरन सिंह कहती हैं 1000 रुपये का हो गया है। कपिल शर्मा, रानी से टमाटर का भाव भी पूछते हैं, जो कि उन्हें नहीं पता होता है। वह इसे स्वीकारती हैं और सभी दर्शक हंसने लगते हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!