यूएस से लौटे कमल हासन को हुआ कोरोना

अभिनेता-राजनेता कमल हासन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। हाल ही में यूएस ट्रिप से लौटे अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी है। बता दें, कमल हासन वैक्सीन भी लगवा चुके हैं।
कमल हासन ने ट्वीट करते हुए लिखा- यूएस ट्रिप से लौटने के बाद हल्की खांसी हुई। जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं अस्पताल में आइसोलेट हूं। इस बात को समझें कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। सभी सुरक्षित रहें।