अभिषेक बच्चन के सामने विवेक ओबेरॉय की चुनौती

हाल ही में फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ और उससे पहले फिल्म ‘गली बॉय’ के हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी को मनोरंजन जगत में शुरुआती पहचान दिलाने वाली वेब सीरीज रही है, ‘इनसाइड एज’। क्रिकेट की तिकड़मों को उजागर करती इस सीरीज को देश की शुरुआती वेब सीरीज में भी गिना जाता है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की बनाई इस सीरीज की लोकप्रियता सीजन दर सीजन बढ़ती ही रही है और अब इसे प्रसारित करने वाले ओटीटी प्राइम वीडियो ने इसके तीसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। ये सीरीज ठीक उसी दिन रिलीज होने जा रही है जिस दिन अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
करन अंशुमन की रची वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ के तीसरे सीजन डैशिंग हीरो विवेक ओबेरॉय और रिचा चढ्ढा के साथ तनुज वीरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल जैसे सितारे दिखाई देंगे। सोमवार को रिलीज हुए इसके ट्रेलर से पता चलता है कि ‘इनसाइड एज’ की तीसरा सीजन और ज्यादा रहस्यमयी होने वाला है।