29 से डीटीसी की 36 बसों के रूट में बदलाव

लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 29 नवंबर से तीन सप्ताह के लिए दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) 36 बसों के रूट में बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत सुनहरी मस्जिद से रफी मार्ग, संसद मार्ग, रेड क्रॉस रोड, इम्तियाज खान मार्ग को बसों के आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
लोकसभा के निदेशक(सुरक्षा) और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के निर्देश के बाद डीटीसी ने रूट में बदलाव का फैसला लिया है। अकबर रोड़, जनपथ, कनॉट सर्कल तथा केन्द्रीय टर्मि की ओर जाने वाली बसें खड़क सिंह मार्ग, पंडित पंत मार्ग के बाद आगे अपने रूट पर दोनों तरफ आवागमन कर सकेंगी। डीटीसी के उप मुख्य महाप्रबंधक डॉ. आरएस मिन्हास की ओर से यह बयान जारी किया गया है। इसके तहत डेस्टिनेशन सर्विस की बसें भी कृषि भवन के बजाय अब नेशनल म्यूजियम से आएंगी-जाएंगी।