दिल्ली: डॉ. गुलेरिया के एक्सटेंशन की चर्चाओं पर विराम

जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को दिल्ली एम्स ने विज्ञापन जारी करते हुए निदेशक पद के लिए आवेदन मांगा है। इसके लिए कुछ शर्त भी रखी हैं। लंबे समय बाद एम्स की ओर से बकायदा विज्ञापन जारी हुआ है। एम्स की फैकल्टी में अभी तक चर्चा थी कि डॉ. गुलेरिया को उनके कार्यों को देखते हुए सरकार कुछ माह आगे कार्यकाल बढ़ा सकती है लेकिन अब इन चर्चाओं को विराम लगा है।
एम्स प्रबंधन के जारी विज्ञापन को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं। एम्स के ही एक वरिष्ठ फैकल्टी ने बताया कि पिछले कुछ दिन से निदेशक पद को लेकर संस्थान में काफी चर्चाएं चल रही थीं।