ग्रीनपार्क में गुटखा खा रहे युवक का वीडियो वायरल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच के दौरान गुटखा खाते युवक का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। इसको लेकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, क्रिकेटर समेत कई लोगों ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है, वहीं, गुटखा खाने वाले युवक ने भी एक पोस्टर जारी कर सफाई दी है।