महापंचायत में बोले टिकैत

किसान आंदोलन को एक वर्ष पूरे होने पर यूपी गेट पर महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी शामिल हुए। राकेश टिकैत के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी योगेंद्र यादव भी पहुंचे। गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग को मजबूत किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग के पास चेतावनी के पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें इस पॉइंट पर धारा 144 लागू होने की बात कही गई है। यूपी गेट पर किसान आंदोलन स्थल पर महापंचायत को लेकर पीएसी की 5 बटालियन, सिविल पुलिस के 250 कर्मी, एलआईयू, इंटेलिजेंस और महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है।
किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रही महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन एमएससी पर कानून बनने तक चलेगा। 29 को संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। सरकार, आंदोलन में शहीद किसानों को मुआवजा दे।किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत में सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोरोना और तीन कृषि कानून दोनों एक जैसी बीमारी थे। किसान शुरू से ही अपनी फसल का दाम मांग रहे थे मगर सरकार के तीन कृषि कानूनों ने किसानों को डेढ़ साल पीछे खींच दिया।
गाजीपुर बॉर्डर पर चल रही किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक संसद का सत्र चलेगा तब तक सरकार के पास सोचने और समझने का समय है। आगे आंदोलन कैसे चलाना है उसका फैसला हम संसद चलने पर लेंगे। आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी उसका फैसला भी 27 नवंबर
किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है। इसका आगाज राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव व अन्य किसान नेता मौजूद हैं। वहीं इससे पहले किसानों को महापंचायत की व्यवस्था के बारे में गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने जानकारी दी।