रणबीर-विक्की की अनदेखी तस्वीरों पर यूजर्स ने किए कमेंट्स

बॉलीवुड में इन दिनों विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं। जैसे जैसे दिसंबर का महीना पास आता जा रहा है फैंस के दिल में खलबली मच रही है। दरअसल कहा जा रहा है कि 7 से 9 दिसंबर तक तीन दिन विक्की और कटरीना की शादी का फंक्शन होगा। वहीं 9 दिसंबर को विक्की और कैट सात फेरे लेंगे। हालांकि अभी तक उनकी शादी की खबरों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुए है लेकिन तमाम रिपोर्ट्स देखकर फैंस इस शादी के लिए उत्साहित हैं।
शादी की इन अफवाहों के बीच विक्की कौशल और रणबीर कपूर की अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है। विरल भयानी ने अपने पेज से विक्की और रणबीर की यह तस्वीर साझा की है। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों कोई मजेदार बातें साझा कर रहे थे जब उनकी यह तस्वीर क्लिक कर ली गई। दोनों एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि अब इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स कहां शांत रहने वाले थे। विक्की और रणबीर का कटरीना कनेक्शन देखकर कई यूजर्स इस पर कमेंट करने लगे। एक ने लिखा- दोनों घोड़ी चढ़ने वाले हैं। एक ने लिखा- रणबीर कह रहे होंगे- कटरीना का ख्याल रखना। एक ने लिखा- रणबीर यह भी कह रहे होंगे कि फुटपाथ पर घूमने मत निकलना। एक ने लिखा- विक्की कह रहे होंगे भाई शादी में चन्ना मेरेया मत गाना।