दिल्ली में डेंगू

डेंगू से दिल्ली के हालात बेहद गंभीर बने हैं। इस साल अभी तक 8,276 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। पिछले चार साल में ये आंकड़ा सबसे बड़ा है। इसमें सर्वाधिक चिंता की बात ये है कि 6,739 मामले इसी एक महीने नवम्बर में आए। इसमें से 1,148 मामले बीते हफ्ते में आए।
एमसीडी की सोमवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, इस साल नौ लोगों ने डेंगू से अपनी जान गंवाई। जबकि इससे पहले साल 2017 में डेंगू से 10 लोगों की मौत हुई थी। शहर में डेंगू से बगड़े हालात को देखकर आशंका है, ये आंकड़े अभी और बड़े होंगे।
इस साल मानसून हल्का होते ही डेंगू ने गंभीर हालात पैदा कर दिया। जुलाई में डेंगू के 16 नए मामले आए, अगस्त में 72, सितम्बर में 217, अक्तूबर में अचानक ये बढ़कर 1196 हो गए और नवम्बर महीने में 6739 नए मामले जुड़ गए। अब कुल मामले 8276 हैं। जबकि दिसम्बर में डेंगू का तेजी से प्रसार अभी संभव है।