मौसमी दशाओं में होगा बदलाव

मौसमी दशाओं में होगा बदलाव
Spread the love

हवाओं के बढ़ती चाल से सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में मामूली कमी आई है। लगातार तीन दिनों तक गंभीर स्तर तक प्रदूषित हवाएं बेहद खराब रहीं। वायु गुणवत्ता सूचकांक 389 दर्ज किया गया। प्रदूषण से हल्की राहत दूर तक नहीं मिली है। प्रदूषण पर नजर रखने वाली एजेसियों का मामना है कि मंगलवार को मौसमी बदलावों से एक बार फिर गंभीर स्तर तक प्रदूषित हवाओं में दिल्लीवालों को सांस लेनी पड़ सकती हैं।

हालांकि, दो दिसंबर की संभावित मामूली बारिश से राहत मिलने की गुंजाइश भी है।भारतीय उष्णदेशीय मौसम विभाग संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, सोमवार को उत्तर पश्चिम दिशा से दिल्ली पहुंचने वाली हवाओं की चाल 12 किमी प्रति घंटा तक रही। आसमान में भी साफ था। इससे मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन  इंडेक्स में भी मामूली सुधार देखा गया और प्रदूषक दूर तक फैल सके।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!