रानी चटर्जी ने किया अपनी बीमारी का खुलासा

रानी चटर्जी ने किया अपनी बीमारी का खुलासा
Spread the love

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। वह भोजपुरी के तमाम बड़े एक्टर और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी अधिकतर फिल्में हिट ही होती हैं। यहां तक की वह इंडस्ट्री की हाई पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल होती हैं। रानी जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं उतनी ही वह अपनी पर्सनल लाइफ से लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात को शेयर करती हैं। लेकिन रानी के पोस्ट ने उनके तमाम फैंस को हैरान परेशान कर दिया है। रानी ने हाल में ही अपने पोस्ट में अपनी बीमारी का खुलासा किया है।

रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी एलर्जी के बारे में बताया है। जिससे वह पिछले दो सालों से गुजर रही हैं। रानी ने लिखा ‘मैं पिछले दो सालों से एक एलर्जी से जूझ रही हूं, लेकिन इस बात को कभी शेयर नहीं किया। आज मैं इससे इसलिए बता रहीं हूं क्योंकि अब लोग ज्यादा जजमेंटल हो गए हैं। लोग चाहते हैं कि हम हमेशा परफेक्ट कॉस्ट्यूम में दिखें, भले ही मेकअप न हो।’

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!