दीपिकाकी इस फिल्म को नहीं मिल रहे सही खरीदार

दीपिकाकी इस फिल्म को नहीं मिल रहे सही खरीदार
Spread the love

बहुत जोर शोर से रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ ने सैफ अली खान के बतौर हीरो लगातार नीचे जाते करियर को तो नुकसान पहुंचाया ही है, इस फिल्म से बतौर हीरो जिस कलाकार को लॉन्च करने का सबसे ज्यादा प्रचार हुआ, उन सिद्धांत चतुर्वदी के लिए भी आने वाला समय मुश्किलों वाला दिखने लगा है। इसके चलते हिंदी सिनेमा की हीरोइन नंबर वन कहलाने वाली दीपिका पादुकोण के साथ बनी उनकी फिल्म के थिएटर में रिलीज होने पर ग्रहण लगता दिख रहा है। मुंबई फिल्म जगत में शुक्रवार सुबह से चर्चा है कि दीपिका पादुकोण और सिद्धांत की शकुन बत्रा के निर्देशन में अरसे से बनती रही अनाम फिल्म अब सीधे ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस बीते कुछ महीनों से अपने कारोबार को ठीक करने में लगा है। नेटफ्लिक्स से अपनी एक्सक्लूसिव डील के पूरा हो जाने के बाद कंपनी की डिजिटल शाखा धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने दूसरे ओटीटी के लिए सामग्री बनाने के लिए भी हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं। और, इसी नई कवायद के बीच करण जौहर को अपनी इस अनाम फिल्म के लिए एक ओटीटी से मोटा ऑफर मिला है। ये वही फिल्म है जिसकी शूटिंग कोरोना संक्रमण काल में गोवा में लंबे समय तक चलती रही थी और जिससे लौटने के तुरंत बाद दीपिका को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पूछताछ के लिए पेश होना पड़ा था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!