एक हुए ये सितारे, शादी में खर्चे थे करोड़ों

कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कैट-विक्की की शादी में इन्वाइट किए गए करीब 120 गेस्ट के वेन्यू पर पहुंचने का सिलसिला सोमवार शाम से शुरू हो जाएगा। सामने आ रही जानकारी की मानें तो पहले दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे। इसके बाद क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी होगी। इन दोनों ही शादी के लिए अलग-अलग तरीके से शादी के मंडप को तैयार किया गया है। खैर यह कोई पहला कपल नहीं है जो दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहा है। इससे पहले भी कई सितारे रहे जो अलग-अलग रीति रिवाजों को अपनाकर एक हुए और अपनी शादी में करोड़ों खर्च कर दिए।
2018 में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दो अलग-अलग रीति रिवाजों से शादी की थी। 1 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों और 2 दिसंबर को क्रिश्चियन वेडिंग हुई थी। हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई है।