एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने शादी की

एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने शादी की
Spread the love

दिसंबर का महीना आते ही मानो कलाकारों में शादी का सीजन शुरू हो गया हो। बॉलीवुड नगरी से लेकर टेलीविजन के गलियारों तक, शहनाइयां बजती दिख रही हैं। हाल में ही टीवी की नागिन सायंतनी घोष ने अपने लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रहे अनुग्रह तिवारी से सगाई की तस्वीर लगाकर सभी को चौंका दिया था। 5 दिसंबर को दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है। सायंतनी और अनुग्रह पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी शादी एक निजी और सिंपल समारोह होगी। देखिए दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें।

सायंतनी घोष ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शादी की जानकारी अपने फैंस को दी है। उन्होंने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगाई हैं। जिसके बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें खूब बधाई दीं। उनके पोस्ट पर अनीता हसनंदानी, आरती सिंह, सारा खान, देबीना बनर्जी, दीपिका सिंह समेत तमाम कलोकारों ने बधाई दी।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!