ऋतिकने खत्म किया ‘विक्रम वेधा’ का शेड्यूल

हिंदी सिनेमा में डांस, एक्शन और इमोशन का कंप्लीट पैकेज माने जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान के नए रिश्ते को लेकर मुंबई की हवाओं में सोमवार की सुबह से काफी सरगोशियां हैं। सुजैन और अर्सलान गोनी के रिश्तों पर फिर से लाइम लाइट पड़ रही है और उधर ऋतिक रोशन ने भी अपनी अगली फिल्म ‘विक्रमवेधा’ का अबू धाबी का शेड्यूल पूरा कर लिया है। अगले साल 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म ऋतिक रोशन विलेन बने हैं जबकि हीरो होंगे सैफ अली खान। सैफ इस फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर चुके हैं।