‘अंतिम’ और ‘तड़प’ का ये है लेटेस्ट स्कोर

अपने करीबी दोस्त सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ को लेकर हिंदी फिल्म जगत से काफी आलोचनाएं झेल रहे निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म का कारोबार पहले वीकएंड में दहाई के पार पहुंचने में सफल रहे हैं। फिल्म का कलेक्शन ठीकठाक रखने का साजिद पर भयंकर दबाव है और वह इसके लिए अपने सारे घोड़े भी खोल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ के पहले सप्ताहांत के कलेक्शन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। हालांकि, आयुष को इस फिल्म में अपने बहनोई सलमान खान का भी काफी साथ मिला। आइए आपको बताते हैं फिल्म ‘अंतिम’ और ‘तड़प’ की कमाई के बारे में ।
पहले बात फिल्म ‘तड़प’ की। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग साल में रिलीज सारी फिल्मों में सबसे ज्यादा खराब रही। ऑनलाइन बुकिंग में थिएटर लगातार खाली दिख रहे हैं। लेकिन इस बीच मुंबई में कुछ सिनेमाघरों की मौके पर बुकिंग में उछाल बताया जा रहा है। फिल्म ने पहले सप्ताहांत 13.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की शुक्रवार को 4.05 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.12 करोड़ रुपये और रविवार को 5.35 करोड़ रुपये कमाई हुई। फिल्म का असली लिटमस टेस्ट सोमवार से शुरू हो रहा है। फिल्म के बनाने पर करीब 20 करोड़ रुपये और इसकी मार्केटिंग पर करीब 10 करोड़ रुपये का खर्च हुआ बताया जा रहा है।
वही आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ ने दूसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ सिनेमाघरों में बनाए रखी। फिल्म की प्रचार टीम से हुई गलतियों को सुधारने के लिए इसके हीरो आयुष शर्मा ने खुद बीड़ा संभाला है। वह सोमवार को इस फिल्म के प्रचार के लिए दिल्ली में भी मौजूद रहे। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 1.75 करोड़ रुपये और रविवार को 2.25 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई अब तक 34.60 करोड़ रुपये हो चुकी है।