दिल्ली में भर्ती ओमिक्रॉन संक्रमित

दुनिया भर में हड़कंप मचाने वाला कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट अभी तक सर्दी-जुकाम जैसा ही दिखाई दे रहा है। दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती मरीजों में एक ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है लेकिन मरीज को सिर्फ दो दिन बुखार रहने के बाद उतर गया। अब गले में खराश, बार-बार सूखी खांसी और सर्दी का विकार है। इसके अलावा मरीज को सिर दर्द की शिकायत भी है। इसकी एक वजह सर्दी भी मानी जा रही है।
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत स्थिर है और उसे कोविड वार्ड के सामान्य कक्ष में रखा गया है। हालांकि, उनके पास आईसीयू बिस्तर बगैरह भी तैयार हैं लेकिन मरीज की हालत काफी नियंत्रित दिखाई दे रही है। डॉक्टरों का कहना है कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज को देख कुछ कुछ अनुमान लगाया जा सकता है लेकिन अभी इसे जल्दबाजी में नहीं ले सकते हैं। लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता नियमों का पालन करना चाहिए।
अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि पिछले साल की शुरूआत में भी कोरोना वायरस के अधिकांश मामले सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे ही दिखाई दे रहे थे। केवल कुछ आयुवर्ग और अस्वस्थ्य रोगियों में ही जोखिम दिखाई दे रहा था लेकिन धीरे धीरे वायरस में परिवर्तन यानी म्यूटेशन हुए और संक्रमण का प्रसार काफी बड़े स्तर पर देखने को भी मिला। इसलिए अभी ओमिक्रॉन को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका से मिले साक्ष्य और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सिफारिशों के साथ साथ अस्पताल में भर्ती मरीज की दिनचर्या पर नजर डालें तो नया वैरिएंट का कोई गंभीर असर देखने को नहीं मिल रहा है।