पानी देने के लिए कहा तो नाराज बेटा पहुंचा कनॉट प्लेस

पिता से नाराज होकर झज्जर से दिल्ली आए एक किशोर को पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवाया। किशोर कनॉट प्लेस पहुंचने के बाद अपना रास्ता भटक गया और एक जगह पर बैठ गया। बेटे के वापस मिलने पर पिता ने पुलिस के काम की तारीफ की और उनका आभार व्यक्त किया।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि कनॉट प्लेस इलाके में गश्त के दौरान शनिवार को पुलिस ने एक 17 साल का किशोर संदिग्ध हालत में बैठा हुआ देखा। वह काफी परेशान लग रहा था। पुलिस ने किशोर से पूछताछ की। किशोर ने बताया वह झज्जर का रहने वाला है। उसके पिता ने उसे खेत में पानी देने के लिए कहा था। उसने पानी देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर पिता ने उसे डांट दिया।
गुस्से में आकर वह बस पकड़कर दिल्ली आ गया। कनॉट प्लेस आने के बाद वह वापस जाने का रास्ता भूल गया। उसके बाद वह एक जगह पर बैठ गया। पुलिस ने किशोर से उसके पिता कमल सिंह का मोबाइल नंबर लेकर उससे बात की।