नकली किताबें छपवाने वाला गिरफ्तार

नकली किताबें छपवाने वाला गिरफ्तार
Spread the love

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एनसीईआरटी की नकली किताब छपवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। सितंबर माह में अपराध शाखा ने नंदनगरी के मंडोली में स्थित प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा था, जहां से 35 लाख रुपये कीमत की नकली किताब, एनसीईआरटी के वॉटरमार्क वाले प्रिंटिंग पेपर और नवीनतम ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन बरामद किया था। इस दौरान प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया था। फरार आरोपी ने किताब छापने का निर्देश दिया था।

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहदरा निवासी अभिषेक सचदेवा(25) के रूप में हुई है। उत्कृष्ट सामग्री के कारण एनसीईआरटी की किताबों की भारी मांग रही है। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों को अनिवार्य बनाने के प्रयास किए हैं। सरकार के इस कदम से एनसीईआरटी पुस्तकों की मांग में वृद्धि हुई। इसका फायदा उठाकर कुछ लोग एनसीईआरटी नकली किताबें छपवाकर बेचने लगे।

पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांस यमुना क्षेत्र में नकली एनसीईआरटी पुस्तकों का मुद्रण किया जा रहा है। 18 सितंबर को पुलिस ने सतर्कता अधिकारी और उत्पादन अधिकारी के साथ एक प्रिंटिग प्रेस पर छापा मारा। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शाहदरा निवासी मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!