VVIP मेहमानों के लिए लग्जरी टेंट का इंतजाम

सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की धूम है। दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले ही शादी समारोह के इंतजामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पिछली कुछ रिपोर्ट्स में सुरक्षा इंतजामों से लेकर कपल की ड्रेस की कीमतों को लेकर खुलासे हो चुके हैं। अब शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए जो इंतजाम किए जाने हैं, उनका भी खुलासा होने लगा है।
एक रिपोर्ट की मानें तो विक्की-कटरीना की शादी में मेहमानों को लग्जरी टेंट्स में ठहराया जाएगा। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ वीवीआईपी यानी खास गेस्ट्स के लिए ही मुहैया होगी। बताया गया है कि वेडिंग प्लानर्स ने वीवीआईपी गेस्ट्स के लिए 10 लग्जरी टेंट्स रखने की योजना बनाई है।