‘पिप्पा’ की रिलीज डेट सामने आई

ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘पिप्पा’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ईशान ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की जानकारी दी है। यह फिल्म अगले साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का पोस्ट साझा करते हुए ईशान ने लिखा- विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर हम 1971 में बांग्लादेश को आजाद कराने के लिए लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हैं। ‘पिप्पा’ 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।