नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे को भी कोरोना

नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे को भी कोरोना
Spread the love

नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख मेहता व 11-माह का बेटा सूफी को भी कोरोना हो गया है।
नकुल मेहता ने 23 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्हें कोरोना हो गया है।

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2′ फेम एक्टर नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख मेहता व 11-माह का बेटा सूफी भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गया है। इस बात की सूचना देते हुए जानकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कहीं न कहीं हमेशा से जानती थी…कोविड-19 जैसा वायरस हममें से अधिकतर लोगों को पहले या बाद में अपनी चपेट में लेगा। लेकिन 11 महीने के बेटे के भी संक्रमित होने की खबर ने मुझे हैरान कर दिया।”

जानकी ने आगे लिखा- आप में से अधिकांश लोग यह जानते होंगे कि मेरे पति को भी 2 सप्ताह पहले कोरोना हुआ था। मुझे भी कुछ दिनों बाद लक्षण देखने को मिले। मैंने सोचा था कि बहन की शादी में शामिल नहीं होना सबसे बुरा था लेकिन कोविड ने मुझे महसूस कराया कि इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। मेरे सकारात्मक परीक्षण के एक दिन बाद सूफी को बुखार होने लगा और कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था।

जानकी लिखती हैं, हम उसे आधी रात में अस्पताल ले गए जब उसका बुखार 104.2 पार कर गया। मेरे बच्चे ने आईसीयू में बहुत कठिन दिन गुजारे। मेरा फाइटर इन सब से गुजरा। एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाने से लेकर उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए ब्लड टेस्ट करने से लेकर, आरटीपीसीआर, एंटीबायोटिक्स और इंजेक्शन लगाने तक। कभी-कभी, मुझे आश्चर्य होता है कि इस छोटे से इंसान को इन सबका सामना करने की इतनी ताकत कैसे मिली? अस्पताल में अकेले-अकेले बेटे को संभालते बुरी तरह थक गई थी। तब अहसास भी नहीं था कि मुझे यह थकान इसलिए है क्योंकि मैं भी कोविड पॉजिटिव हूं।’

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!