अभिजीत बिचुकले ने खोया आपा

टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहता है। इस शो का फिनाले अब करीब है। जिसकी वजह से घर के भीतर मौजूद सभी प्रतियोगियों के रिश्तों में बदलाव आ रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिसकी वजह से यह शो दिन प्रतिदिन और ज्यादा रोचक हो रहा है। इस शो का एक नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच की झड़प दिखाई गई है।
प्रोमो में अभिजीत बिचुकले को आपा खोते हुए दिखाया गया है। कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किये गए इस प्रोमो में देवोलीना और अभिजीत बिचुकले को लड़ाई करते देखा जा सकता है। वीडियो में देवोलीना को अभिजीत बिचुकले के लिए यह कहते हुए सुना जा सकता है कि टास्क के बहाने क्या गंदगी फेला रहा था वहां पे? इस पर अभिजीत जवाब देते हैं, मुझे अभी बात नहीं करनी तुझसे।