तन्मय वेकारिया उर्फ बाघा कोरोना पॉजिटिव

देश- दुनिया में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। बीते दिन भी देश में डेढ़ लाख ज्यादा केस सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर अब मनोरंजन जगत पर भी तेजी से होता दिख रहा है। बीते दिनों मनोरंजन जगत के कई कलाकार इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच अब मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कुछ कलाकार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शो में अहम किरदार निभाने वाले तन्मय वेकारिया उर्फ बाघा कोरोना पॉजिटिव आए है।
इस बारे में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सारी सावधानियां बरतने के बावजूद मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीते 2-3 दिनों में जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट जरूर कराएं। आप सभी अपना ख्याल रखें। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, कृपया बिना काम के बाहर ना जाएं।