कश्मीरी पंडित सुशील की हत्या की दी गई थी सुपारी

कश्मीरी पंडित सुशील की हत्या की दी गई थी सुपारी
Spread the love

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कश्मीर पंडित की हत्या करने दिल्ली आए दो आरोपियों को अवैध हथियार देने वाले अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर कश्मीरी पंडित सुशील की हत्या की सुपारी दी गई थी। आईएसआई ने सुपारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के फरार रणदीप उर्फ रोमी को दी थी। रणदीप ने सुपारी आगे दी थी।

अवैध हथियार तस्कर हाजी शमीम उर्फ शमीम पिस्टल(55) के कब्जे से पांच पिस्टल व 20 कारतूस बरामद किए गए हैं। स्पेशल सेल डीसीपी (नई दिल्ली रेंज) प्रमोद कुशवाह ने बताया कि एसीपी ललित मोहननेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर संजय गुप्ता की टीम ने उत्तरी लद्दावाला, मुजफ्फरनगर यूपी निवासी हाजी शमीम उर्फ शमीम को जांच के बाद मुजफ्फरनगर, यूपी से 19 जनवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास पश्चिमी बंगाल व मुंगेर, बिहार से विदेशी पिस्टल आती थीं और ये आगे एक विदेशी पिस्टल दो-दो लाख रुपये में बेचता था। आरोपी बिहार से ही रॉ मेटेरियल लाता था और मुजफ्फरनगर में ही अवैध हथियार बनाता था।

आरके पुरम पुलिस ने सुखविंदर और लखन राजपूत को आरके पुरम इलाके से 26 फरवरी, 21 को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह कश्मीर पंडित व सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पंडित की हत्या करने दिल्ली आए थे। इस बाबत आरके पुरम थाने में मामला दर्ज किया गया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच स्पेशल सेल को सौंप दी गई थी।

सेल में तैनात इंस्पेक्टर संजय गुप्ता की टीम तीन और आरोपी मोहित उर्फ प्रिंस उर्फ टूटी, जगदीप उर्फकाका व रोहित चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब हाजी शमीम को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन पर बोलने पर सुशील पंडित की हत्या करने के लिए आईएसआई ने बोला था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!