दिल्ली में आए 10756 नए कोरोना के मामले

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में 59,629 सैंपलों की जांच की गई है। राहत की बात यह भी है कि कोरोना से 17,494 मरीज ठीक हुए हैं।
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना को लेकर मामलों में कमी आई है। शुक्रवार को राजधानी में कोरोना के 10,756 नए मामले की पुष्टि हुई है, जबकि कोरोना से 38 लोगों ने दम तोड़ा है। मामलों में कमी आने के साथ संक्रमण दर 18.04 फीसदी दर्ज हुई है, जबकि इससे एक दिन पहले 21.48 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई थी वहीं 43 मौतें रिकॉर्ड हुई थी।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में 59,629 सैंपलों की जांच की गई है। राहत की बात यह भी है कि कोरोना से 17,494 मरीज ठीक हुए हैं। अधिक मरीजों के ठीक होने की वजह से दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में 68730 सक्रिय मरीज रिकॉर्ड किए गए थे, जबकि शुक्रवार को इनकी संख्या घटकर 61,954 हो गई है।
बीते 24 घंटे में दिल्ली के अस्पातलों में 2555 मरीज भर्ती रहे हैं। इसमें से 855 मरीज आईसीयू में व 156 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कुल भर्ती मरीजों में से 2174 मरीज दिल्ली से हैं व बाकी 381 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं। हालांकि, यहां चिंता की बात यह है कि 24 घंटे के भीतर दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में करीब दो हजार की वृद्धि हुई है।