पीकेएल में आज पुणेरी पलटन के सामने बेंगलुरू

पुणेरी पलटन आज बेंगलुरू बुल्स का सामना करेगी। वहीं यू मुंबा के सामने तेलगू टाइटंस की टीम होगी। तीसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। जानिए आप ये तीनों मैच कहां देख सकते हैं।
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पुणेरी पलटन और बेंगलुरू बुल्स के बीच होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला यू मुंबा और तेलगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरू और पुणे दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारी हैं, लेकिन11वें स्थान पर काबिज पुणेरी पलटन के लिए जीत ज्यादा जरूरी है। यह टीम पीकेएल सीजन आठ में अब तक अपने 11 मैचों में सिर्फ 22 अंक हासिल कर पाई है और टॉप छह टीमों में जगह बनाने के लिए उन्हें हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
बेंगलुरु बुल्स के पास 40 अंक हैं और यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर शनिवार को यह टीम जीतती है तो अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। तेलुगु टाइटंस ने अपना पिछला मैच जीता था और इस मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। यू मुंबा पिछले चार मैचों में कोई जीत नहीं हासिल कर पाई है। इस मैच में यह टीम जीत की राह पर वापस लौटने की कोशिश करेगी।
दीपक निवास हुड्डा की अगुवाई वाली जयपुर पिंक पैंथर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अंकतालिका में टॉप-6 में जगह बनाने की कोशिश में है। वहीं तमिल थलाइवाज की टीम अंकतालिका में उनसे सिर्फ एक स्थान पीछे है। इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत काफी रोमांचक होगी।