हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावितों का किया ऐलान

हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावितों का किया ऐलान
Spread the love

हॉकी इंडिया ने विश्व कप समेत आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों को ध्यान में रखकर जूनियर महिला टीम के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है। इनका चयन बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र (साई) पर तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर के बाद किया गया। इससे पहले शुरूआत में 65 खिलाड़ियों का चयन सालाना घरेलू टूर्नामेंटों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया था।

भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा, ‘‘ये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया है।’’

संभावित दल:

गोलकीपर: खुशबू , माधुरी किंडो, कुरपापू रम्या
डिफेंडर: प्रीति, नीलम, ममिता ओराम, महिता टेटे , निशि यादव, संस्कृति सरवन, काजल बारा, मनिता , मंजू चौरसिया
मिडफील्डर: वैष्णवी फाल्के, ज्योति एडुला, ज्योति सिंह, रितिका सिंह, के सोनिया देवी, ज्योति छत्री, अश्विनी कोलेकर, प्रियंका यादव, निकिता टोप्पो, अनीशा साहू, हिना बानो
फॉरवर्ड: अन्नु, ब्यूटी डुंगडुंग, तरणप्रीत कौर, रूतुजा पिसाल, एम भवानी, मुमताज खान, दीपिका सोरेंग, चंदना जे, सदाशिव अटपडकर, आंचल साहू
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!