37 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में एक पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार (पांच फरवरी) को 37 साल के हो गए। मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी रोनाल्डो के साथ ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर का भी जन्मदिन पांच फरवरी को है।
रोनाल्डो के लिए 37वां जन्मदिन कुछ अच्छा नहीं रहा। एक दिन पहले ही उनकी टीम एफए कप के चौथे दौर में मिडिल्सब्रा एफसी के खिलाफ हार गई थी। इस मैच में रोनाल्डो पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके। मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग में अभी चौथे स्थान पर है। रोनाल्डो ने अगस्त में ही क्लब के साथ दूसरी बार करार किया था। इससे पहले वे 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के खेले थे। रोनाल्डो ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में आठ गोल किए हैं।
रोनाल्डो और नेमार दोनों को कारों से बेहद प्यार है। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं। नेमार के पास लेम्बोर्गिनी, ऑडी, फेरारी और एश्टन मार्टिन सहित 13 महंगी कारें हैं।