नॉर्वे की थेरेसी जोहॉग ने जीता पहला गोल्ड मेडल

सात बार की विश्व स्कीइंग चैंपियन थेरेसी जोहॉग ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। नॉर्वे की जोहॉग ने महिला क्रॉस कंट्री स्कीइंग 7.5किमी + 7.5किमी स्कीएथलॉन स्वर्ण अपने नाम किया। 33 वर्षीय थेरेसी जोहॉग ने 44:13.7 के समय के साथ रशियन ओलंपिक समिति (आरओसी) की नतालिया नेप्राइवा (44:43.9) और ऑस्ट्रिया की टेरेसा स्टाडलोबर (44:44.2) को हराया।
जोहाग ने शुरुआती चरण में 7.5 किमी क्लासिक-शैली के आधे रास्ते पर बढ़त बनाई और इसके बाद उन्होंने दूसरे चरण में फ़्रीस्टाइल स्की में भी अपने पहले ओलंपिक पदक को पक्का करने के लिए 600 मीटर की दूरी में 15 सेकंड की बढ़त बना ली। फिनिश लाइन पर आरओसी की नेप्राइवा ने रजत और ऑस्ट्रिया की टेरेसा स्टाडलोबर ने कांस्य से संतोष किया।
अन्य स्पर्धा में आइरीन स्काउटन ने महिलाओं के 3,000 मीटर में 20 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बीजिंग खेलों के पहले स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में नीदरलैंड को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने अंतिम 10 जोड़ियों में स्केटिंग करते हुए तीन मिनट 56.93 सेकंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।