पांच साल की बच्ची ने गाया ‘घर मोरे परदेसिया’

पांच साल की बच्ची ने गाया ‘घर मोरे परदेसिया’
Spread the love
इंडियाज गॉट टैलेंट में कंटेस्टेंट्स में एक से बढ़कर एक हुनरबाज सामने आ रहे हैं, जो जजेस समेत देश के लोगों को भी हैरान कर दे रहे हैं। ऐसी ही एक नन्हीं प्रतिभा को देखकर जजेस हैरान रह गए। शो इंडियाज गॉट टैलेंट में महज पांच साल की बच्ची ने अपनी मां के साथ जब ‘मोरे परदेसिया’ सॉन्ग गाया तो सभी जज हैरान रह गए। बच्ची का गाना सुनकर जज शिल्पा शेट्टी के तो रोंगटे खड़े हो गए तो वहीं जज बादशाह, मनोज मुंतशिर और किरण खेर भी बस हैरान होते और तालियां बजाते नजर आए।
सोनी टीवी के शो इंडियाज गॉट टैलेंट के आगामी एपिसोड में मां और बेटी की जोड़ी धमाकेदार परफॉर्मेंस देती हुई दिखाई दे रही है। इस एपिसोड की वीडियो सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर की गई है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘मुक्ता और प्रज्ञा की इस क्यूट जोड़ी के ड्यूट को सुनकर सभी जजेस के चेहरे पर आ गई एक बड़ी सी स्माइल’। वीडियो में मुक्ता और प्रज्ञा मां-बेटी की जोड़ी पॉपुलर सॉन्ग मोरे परदेसिया परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। दोनों ने इतनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी की सभी हैरान रह गए। खासतौर पर पांच साल की बेटी ने जब अपनी मां के साथ जुगलबंदी की और ताल से ताल मिलाकर गाया तो जजेस बस देखते ही रह गए।

‘घर मोरे परदेसिया’ गाना जो किसी बड़े के लिए गाना भी बेहद मुश्किल है उसे छोटी सी बच्ची ने परफेक्शन के साथ बेहद ही आसानी से गा लिया। परफॉर्मेंस पूरी होने के बाद सभी जजेस ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया तो वहीं दर्शकों की सीटी और तालियों से पूरा स्टेज गूंज उठा। छोटी सी बच्ची ने इतना शानदार गाया कि जज मनोज मुंतशिर तो शो के दौरान ही खड़े होकर ताली बजाने लगे। आप भी ये परफॉर्मेंस देखने के  बाद यकीनन हैरान रह जाएंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!