पांच साल की बच्ची ने गाया ‘घर मोरे परदेसिया’

इंडियाज गॉट टैलेंट में कंटेस्टेंट्स में एक से बढ़कर एक हुनरबाज सामने आ रहे हैं, जो जजेस समेत देश के लोगों को भी हैरान कर दे रहे हैं। ऐसी ही एक नन्हीं प्रतिभा को देखकर जजेस हैरान रह गए। शो इंडियाज गॉट टैलेंट में महज पांच साल की बच्ची ने अपनी मां के साथ जब ‘मोरे परदेसिया’ सॉन्ग गाया तो सभी जज हैरान रह गए। बच्ची का गाना सुनकर जज शिल्पा शेट्टी के तो रोंगटे खड़े हो गए तो वहीं जज बादशाह, मनोज मुंतशिर और किरण खेर भी बस हैरान होते और तालियां बजाते नजर आए।