शमिता शेट्टी की मां ने बयां किया अपना दर्द

शमिता शेट्टी की मां ने बयां किया अपना दर्द
Spread the love

शनिवार को ‘बिग बॉस 15’ का प्री ग्रैंड फिनाले प्रसारित हुआ। इस दौरान निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश के घरवाले भी मौजूद थे। इतने समय बाद अपने घर वालों को देख सभी फाइनलिस्ट भावुक हो गए। वहीं शमिता की मां सुनंदा शेट्टी की आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने अपने दर्द का बयां करते हुए बताया कि जब-जब शमिता इस घर में किसी का निशाना बनी है, तब-तब मैं उन्हें देख बहुत दुखी हुई हूं। शमिता एक मजबूत दावेदार हैं और उसने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना किया है।

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में तेजस्वी ने शमिता पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘आंटी’ कह दिया था। उम्र पर कमेंट करने की वजह से घर के सभी सदस्य तेजस्वी के खिलाफ हो गए थे। यहां तक कि घर के बाहर कई सेलिब्रिटीज ने भी शमिता का सपोर्ट किया था। इसी वाकये का जिक्र करते हुए सुनंदा कहती हैं, ‘उसने इस पूरी यात्रा के दौरान काफी कुछ बर्दाश्त किया है। उन्हें बॉडी शेम और एज शेम किया गया। यह देखकर मुझे बहुत खराब लगा। जब मैंने उसे शो में रोता देखा, तो मैं भी टूट गई थी। हमेशा शिल्पा शेट्टी की बहन के रूप में पहचाना जाना शमिता के लिए आसान नहीं था। उन्होंने बिग बॉस 15 के जरिए अपनी खुदकी पहचान बनाई है।‘

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!