काजोल हुईं कोरोना संक्रमित

कोविड-19 से सभी परेशान हैं। आए दिन लोगों के संक्रमित होने की खबरें सामने हा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसके प्रकोप से बच नहीं पाए हैं। करीना कपूर खान से लेकर स्वरा भास्कर तक कई सेलेब्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री काजोल भी कोविड की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह ऐसे समय में वह अपनी बेटी न्यासा देवगन को बहुत मिस कर रही हैं।
काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी न्यासा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मैं सच में नहीं चाहती कि कोई भी मेरी रूडोल्फ नोज को देखे। इसलिए आप सभी लोग दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान को देखिए। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं न्यासा और हां मैं आई रोल देख सकती हूं।”