‘सुररई पोट्रू’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जो हर साल अपनी सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज करते हैं। यही वजह है कि वह अक्सर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर पहले से ही चर्चा में रहते हैं। अभिनेता इन दिनों भी अपनी कई फिल्मों की शूटिंग एक साथ करने में व्यस्त हैं। इसी बीच अक्षय कुमार से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। दरअसल इन दिनों तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म सुररई पोट्रू अपने हिंदी रीमेक को लेकर काफी चर्चा में है। ऐसे में अब कई रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार इस फिल्म में काम करने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार को इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार बीते साल से ही निर्माताओं के साथ इस बारे में बातचीत कर रहे थे और उन्होंने इस पर अपनी मौखिक सहमति भी दी थी। लेकिन उन्होंने कुछ दिनों पहले ही इसके पेपर साइन किए है।