तनाव दूर करने को घर में बजेगी शहनाई

फरीदाबाद में छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड के डेढ़ साल बाद तोमर परिवार में खुशियों का माहौल बनने जा रहा है। परिवार ने निकिता के भाई नवीन की शादी तय कर दी है। दरअसल, निकता की मौत के बाद से उसकी मां विजया तोमर तनाव में हैं। उन्हें लगातार दवाइयां दी जा रही हैं। इसके चलते परिवार ने यह फैसला लिया है।
निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि हादसे के बाद से वे और नवीन केस के सिलसिले में व्यस्त हो गए। निकिता की मां लगातार घर में अकेली रहने के कारण मानसिक अवसाद झेल रही थी।
उन्हें लगातार दवाइयां देने के बाद भी उनकी हालत में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मां-बेटी एक-दूसरे के साथ सहेलियों की तरह रहती थी।