यूरोप की तर्ज पर दिल्ली में बनेंगी सड़कें

यूरोप की तर्ज पर दिल्ली में बनेंगी सड़कें
Spread the love

दिल्ली की सड़कें अब यूरोप के मानकों के आधार पर तैयार होंगी। इसके लिए सैंपल रोड का चुनाव कर लिया गया है। उत्तरी दिल्ली मॉडल टाऊन के समीप मुकुंदपुर चौक के पास नौ सौ मीटर का सैंपल रोड बनाया जाएगा। सैंपल रोड पास होने के बाद इस तरह की सड़कें दिल्ली में 540 किलोमीटर में फिर से डिजाइन कर बनाई जाएंगी।

सैंपल रोड के लिए दिल्ली सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुकुंदपुर चौक तक रोड नंबर 51 के 900 मीटर के सैंपल स्ट्रेच का स्ट्रीटस्केपिंग और सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार पुनर्विकास के लिए अनुमानित 19.52 करोड़ रुपये बजट की मंजूरी दी गई है।

यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल है। यूरोपीय मानकों पर सड़कों का नया स्वरूप और सौंदर्यीकरण इस परियोजना का हिस्सा है। इसी तरह पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने पश्चिमी दिल्ली में टिकरी सीमा के पास रोहतक रोड (एनएच-10) पर 675 मीटर नमूना खंड और पूर्वोत्तर दिल्ली में वजीराबाद रोड के 550 मीटर के खंड के लिए अनुमान और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी।

अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना में सड़क को मजबूत करना, इसकी सुंदरता को बढ़ाना और सड़क के किनारे कियोस्क, बेंच, सजावटी रोशनी और पानी के एटीएम जैसी सुविधाएं शुरू करना शामिल है। समर्पित साइकिल ट्रैक और चौड़े फुटपाथ का निर्माण भी किया जाएगा। ताकि पैदल यात्रियों व साइकिल चालक फ्रेंडली सड़क बन सके।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!