पहले क्रिकेटर व मॉडल रह चुके हैं अंगद बेदी

6 फरवरी,1983 को दिल्ली में जन्मे अंगद बेदी, एक जाने-माने क्रिकेटर, मॉडल और एक्टर हैं। प्रसिद्ध क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के पिता अंगद बेदी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि सन 2004 में फिल्म ‘काया तरण’ (Kaya Taran) से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता का नाम दुनिया भर के खास एक फीसदी लोगों में शुमार है।
क्रिकेट में अपने हुनर का प्रदर्शन करने के बाद अंगद बेदी ने फिल्म ‘काया तरण’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि अभिनय की दुनिया में उन्हें पहचान फिल्म ‘फालतू’ से मिली।