एरिया को लेकर किन्नरों के दो गुट भिड़े

दिल्ली के शाहदरा जिला के कृष्णा नगर इलाके में एरिया बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुट एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। झगड़े में एक गुट की किन्नर गुरु जख्मी हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल किन्नर करिश्मा अख्तर अंसारी (36) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने करिश्मा के बयान पर आधा दर्जन से अधिक किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करिश्मा ने झगड़े के दौरान अपनी चेन भी गायब होने का आरोप लगाया है। कृष्णा नगर थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक करिश्मा अख्तर अंसारी नामक किन्नर अपने शिष्यों के साथ लक्ष्मी नगर के किशनकुंज इलाके में रहती है। इनके एक साथ किन्नर विमला की पिछले दिनों मौत हो गई थी। गुरुवार को उसकी तेरहवी का आयोजन किया गया था।