इतना मशगूल, चलते-चलते मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा

मेट्रो स्टेशन पर एक युवक की जान जाते-जाते बच गई। वह मोबाइल चलाने में इस कदर मग्न हो गया कि चलते-चलते मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा। उसे याद ही नहीं रहा कि वह कहां चल रहा है जिसके चलते यह हादसा हुआ।
दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) के जवानों ने एक यात्री की जान बचा ली। यात्री मोबाइल फोन में व्यस्त होकर प्लेटफार्म से नीचे ट्रैक पर गिरकर घायल हो गया। उसी ट्रैक पर ट्रेन के आने से पहले ही दूसरे प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे सीआईएसएफ के जवान भागकर यात्री तक पहुंचे और उसे ट्रैक से सुरक्षित निकाल लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि यात्री की पहचान शाहदरा निवासी शैलेंद्र मेहता (57) के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे एक व्यक्ति शाहदरा मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ा था। वह लगातार अपने फोन में व्यस्त था। फोन देखने के चक्कर में उसे पता ही नहीं चला कि वह प्लेटफार्म के किनारे पर आ गया है। पैर फिसलते ही वह ट्रैक पर आ गिरा। इसी ट्रैक पर एक मेट्रो ट्रेन आ रही थी।