‘जेठालाल’ के ‘बापू जी’ को हो गई थी गंभीर समस्या

‘जेठालाल’ के ‘बापू जी’ को हो गई थी गंभीर समस्या
Spread the love

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। साल 2008 में शुरू हुए इस टीवी शो का हर किरदार लोगों को खूब पसंद आता है। चाहे ‘जेठालाल’ हो या फिर ‘बबीता जी’, सभी कैरेक्टर लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। आज हम आपको इस सीरियल में ‘बापू जी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इस शो में अपने कैरेक्टर निभाने के चक्कर में अमित भट्ट को कुछ ऐसी परेशानी हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा।

अमित इस शो से शुरूआत से ही जुड़े हैं। शो में ‘जेठालाल’ और ‘बापू जी’ की जुगलबंदी लोगों को काफी एंटरटेन करती है। हालांकि बापू जी का किरदार निभाना अमित के लिए आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें अपने लुक्स के साथ बदलाव करना पड़ा जिसकी वजह से उन्हें गंभीर समस्या हो गई।

 

असल में अमित भट्ट का किरदार इस शो में बुजुर्ग का है। इसके लिए उन्हें गंजा दिखाया जाना था, लेकिन अपने कैरेक्टर को रियल बनाने के लिए उन्होंने फैसला किया कि वह किसी मेकअप का सहारा न लेकर असल में अपना शेव कराएंगे। एक्टर के इस फैसले को शो के मेकर्स भी मान गए और अमित शो के लिए लगातार शेव कराने लगे।

बताया जाता है कि इसके बाद अमित हर दूसरे-तीसरे दिन अपना सिर शेव कराने लगे। इस दौरान उन्हें त्वचा से संबंधित समस्याएं होने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बार-बार सिर शेव कराने की वजह से उनकी समस्या इतनी बढ़ गईं कि उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा। एक्टर ही हालत देखकर डॉक्टर ने उन्हें शेव न करने की सख्त हिदायत दे डाली थी। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर अमित ने शेव कराना बंद कर दिया और विग पहनना शुरू कर दिया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!