38वां जन्मदिन : श्रेया घोषाल

बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल आज (12 मार्च) अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। आज ही के दिन साल 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्मी श्रेया घोषाल का पालन पोषण राजस्थान के रावतभाटा में हुआ था। सुरों की मल्लिका ने महज छह साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत का औपचारिक प्रशिक्षण शुरू कर दिया था। उन्होंने स्वर्गीय कल्याणजी भाई से 18 महीने तक प्रशिक्षण प्राप्त किया और मुंबई में स्वर्गीय मुक्ता भिड़े के साथ शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण जारी रखा। पढ़ाई के साथ-साथ सुरों की तालीम लेने वाली श्रेया घोषाल ने सोलह वर्ष की आयु में संगीत रियलिटी शो ‘सा रे गा मा’ को जीत लिया था।