बॉडी शेमिंग पर छलका सायंतनी घोष का दर्द

टीवी और बॉलीवुड स्टार्स को बॉडी शेमिंग का अक्सर सामना करना पड़ता है। अब तक कई सेलेब्स बॉडी शेमिंग पर खुलकर बोलते हुए नजर आए हैं। वहीं, अब सायंतनी घोष ने इस मुद्दे पर बात की है। सायंतनी टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है। लेकिन फैंस सायंतनी को उनके नागिन वाले अवतार के लिए जानते हैं। उन्होंने इस सीरियल से घर-घर में पहचान हासिल की। हाल ही में, सायंतनी घोष ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह भी बॉडी शेमिंग का सामना कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह टीनेज की उम्र में ब्रेस्ट साइज से जुड़े सवालों का भी सामना कर चुकी हैं।