अपनी फिल्म का नाम ‘नेल फाइल’ रखना चाहती हैं ट्विंकल

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अक्सर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की पत्नी और राइटर ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए कुछ मजेदार बातें लिखी हैं। कश्मीर फाइल्स के हिट होने के बाद ज्यादातर मेकर्स अपनी फिल्मों के नाम इससे मिलते-जुलते हुए रजिस्टर करा रहे हैं। जिसके बाद ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी मां डिंपल कपाड़िया से सलाह लेकर फिल्म का नाम फाइनल किया है।
फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर लोगों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली है। जिसके बाद फिल्म के टाइटल के साथ फाइल या फाइल्स जोड़ने की बाढ़ सी आ गई है। अपने लेख में ट्विंकल खन्ना ने लिखा- एक निर्माता के साथ मीटिंग के दौरान मुझे पता चला कि कश्मीर फाइल्स की सफलता को देखते हुए बहुत से नाम पहले ही रजिस्टर किए जा चुके हैं।