पायल रोहतगी ने जीशान खान को कहा ‘आतंकवादी’

पायल रोहतगी ने जीशान खान को कहा ‘आतंकवादी’
Spread the love

कंगना रणौत के रियलिटी शो लॉक अप में हर दिन एक नया हंगामा देखने को मिलता है। हाल ही में कंटेस्टेंट जीशान खान के खिलाफ पायल रोहतगी ने इस्लाम से संबंधित टिप्पणी की, जिसके बाद इस शो में काफी झगड़ा देखने को मिला। यह सब तब शुरू हुआ जब कर्नाटक में हलाल मीट पर बैन लगाने की मांग के संबंध में लॉक अप के अंदर एक खबर चलाई गई। जिसके बाद पायल और जीशान के बीच तीखी बहस हुई।

मामला तब और बढ़ गया जब पायल ने जीशान के खिलाफ कुछ इस्लामोफोबिक टिप्पणी की और उसे आतंकवादी कहा। यह बात शो के अन्य कंटेस्टेंट को अच्छी नहीं लगी और शो में काफी ज्यादा हंगामा हुआ। गुस्से में जीशान ने भी पायल को गालियां दी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। यहां तक कि जीशान ने कहा कि वह पायल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। मुनव्वर, निशा, मंदाना, अंजलि और पूनम सहित अन्य घरवालों ने भी पायल को शो से बाहर करने की मांग की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!