आलिया और रणबीर की शादी के सवाल पर बोलीं नीतू कपूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दावा है कि दोनों इसी महीने 14 से 17 अप्रैल के बीच सात फेरे ले सकते हैं। इतना ही नहीं, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के फंक्शन से जुड़ी जानकारी भी सामने आने लगी है। इन सब खबरों के बीच अब रणबीर कपूर की मां और अभिनेत्री नीतू कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैपराजी अभिनेत्री से आलिया और रणबीर की शादी से जुड़े सवाल कर रहे हैं तो नीतू कपूर ने जवाब में कहा है कि दोनों की शादी हो गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
दरअसल, शुक्रवार को नीतू कपूर अपने अपकमिंग शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ का प्रमोशन करने पहुंचीं। इस दौरान नीतू कपूर को देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया, जिसके वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी अभिनेत्री से रणबीर और आलिया की शादी के बारे में पूछ रहे हैं। पैपराजी कहते हैं, ‘तारीख तो बता दीजिए नीतू जी शादी की।’ इस पर अभिनेत्री कहती हैं, ‘किसकी।’ इस पर पैपराजी कहते हैं, ‘आरके सर की।’