कारगिल विजय दिवस पर रवीन्द्र भवन में कार्यक्रम

कारगिल विजय दिवस शुक्रवार 26 जुलाई को जिला सैनिक कल्याण तथा भोपाल एक्स सर्विसेस लीग के तत्वावधान में रवीन्द्र भवन में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध पर विशेष डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन होगा। युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी जायेगी। लगभग 70 दिन चले कारगिल युद्ध में भारत ने 26 जुलाई, 1999 को विजय हासिल की थी। सैनिक बोर्ड तथा भोपाल एक्स सर्विसेस लीग ने सैन्य कार्मिकों और उनके परिजनों तथा आम नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।